Saturday, October 6, 2012

an honest dedication.... LOL !!


आज मेरी ज़िन्दगी में ये कैसा दिन आया है
चुड़ैल का साथ मैंने तीन साल निभाया है
वो हसीं वो प्यार एक प्यारा सुखद एहसास
जो जाता रहा मेरी ज़िन्दगी से तेरे आने के बाद
आज भी चाहत वो दिन वापस पाने की
चुड़ैल के चंगुल से निकल भाग जाने की
पर कहाँ वो होता है जो इंसान ने चाहा है
किस्मत ने मुझे कदम कदम पे रुलाया है
तेरे नज़दीक से भी निकल जाने पर भी
एक अजीब डर सताता है
कहीं तू चुडैलपना न दिखा दे
और मेरा शरीर सेहर जाता है
गर ऑफिस में न भी होऊं
तो सपनो में तू आती है.... और
अपना जलवा फिर तू मुझे डरा के दिखाती है

Tuesday, June 26, 2012

I cheat ツ


I tell myself
that life has moved on
& bright future depends on forgotten past
I sulk, I crib
but my cheating continues
I Cheat myself

I tell myself
I do not care
I do not love

I will not call you
I do not miss you

Things don’t matter
You don’t matter

And my cheating continues
& I do not ask myself ‘m i sure?’

I have no regrets
Things will be fine
I can buy back my past

And my cheating continues
I cheat myself & I do not ask my mind 'how?'

Sunday, May 13, 2012

Keep Smiling ツ


तुझसे मिलना ज़रूरी न था
तुझे जानने के लिए
या समझने के लिए
तेरी तस्वीरें तेरा दिल बयाँ करती हैं
और तेरी हंसी तेरी मासूमियत
न मिलकर भी यकीं है कि
उस हंसी की खनखनाहट और भी मासूम होगी 
तेरी चिठ्ठी से आसां था
तेरी भावनाओ को समझना
वो बारिश की तस्वीर
तुझमें छुपा एक बचपन बयाँ करती है
वो इश्वर की बातें,
दोस्तों की मजबूरियों को समझना,
तेरा 'किसी अपने की खोज',
तेरी ज़िन्दगी की उलझनें बयाँ करता है
अगर कुछ समझ न पाया
वो नियति का खेल
वो दौर जिससे तू गुज़र रहा है ऐ दोस्त
है इंतज़ार तुझसे गुफ्तगू का
तेरी आवाज की खनखनाहट सुनने के लिए
है इंतज़ार तुझसे मिलने का
तेरे ग़म बाँटने के लिए
और अपनी खुशियों में शामिल करने के लिए
यकीं है कि हम मिलेंगे, कहीं न कहीं
क्यूंकि उसने तुझसे एक रिश्ता बनाया है
और फिर, शायद हम एक जरिया हो
तेरी कुछ और मुस्कुराहटो का

Saturday, March 10, 2012

World changed.. ?


Looking back I think
so much has changed in life… yep
the locations changed… and
you went far away
I've grown older… and
feelings matured
my love changed… and
became much deeper
your magic changed… and
became more enchanting
seasons changed… but
still wait for your presence here
Friends changed… but
still miss your mesmerizing smile
I changed… but
my heart still beats for you
Like it did years back
And I still love you
coz I love you….